Uber Eats जिस संकट में घिरा है, उसके पीछे CEO Dara Khosrowshahi की ये चूक है | Talented India News

2020-01-21 0

#Zomato #Ubereats #Business

2,197 करोड़ रुपए का घाटा खाने के बाद उबर का जोमेटो में विलय आजकल कि भागदौड़ भरी जिंदगी में समय बचने के लिए व्यस्त लोग ज्यादातर ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी आप का इस्तेमाल करते है।  क्योंकि इससे होटल या रेस्टोरेंट तक जाने का समय बचता है। और घर बैठे या ऑफिस में आपको महज कुछ मिनटों में आपको आपका मनपसंद खाना मिल जाता है. भारत में विशेषतौर पर लोग जोमैटो, स्विग्गी ,उबर ईट्स , का इस्तेमाल करते है ये ऑनलाइन खाना डिलिवरी की सुविधा देने वाली कम्पनियां है। स्विग्गी और जोमैटो को बिजनेस तो अच्छा चल रहा है लेकिन अमेरिकन कम्पनी उबर ईट्स पिछले कुछ समय से मार्किट में संघर्ष करते नजर आ रही थी। पिछले महीने खबर आई थी की जोमैटो  उबर ईट्स को खरीद सकता है और आख़िरकार जोमैटो ने उबर ईट्स इंडिया को कल खरीद लिया है।